Tata की आ गई सबसे सस्ती Electric Car,




देश के अंदर टाटा मोटर्स जल्ड ही दुनिया की सबसे सस्टी Electric Car को 250km के रेंज के साथ लांच करेगी।


इस समय इलेक्ट्रिक टू होलर की दिमांड पेट्रोल वाले स्कूटी से भी ज्यादा है लेकिन अब स्कूटी के रेंज में Electric Car मिलेगी।


नई इलेक्ट्रिक कार का खुलासा टाटा ने कर दिया है इलेक्ट्रिक अवतार में एक बार फिर से tata nano रास्ते पर देखने को मिलेगा।


Tata Nano Electric के लुक और फीचर्स में कई बदलाव किए गये है नये  अवतार में nano को पहचान पाना मुश्किल है 


Electric Nano 4 सीटर कार होंगी सेफ्टी का भी इसमें खास ध्यान रखा गया है इसमें 360 कैमरा और चार एयर बैग दिया गया है


टाटा nano electric में ड्यूल 72 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है यह कार 37.48 bhp पॉवर की पॉवर जनरेट करने में सक्षम हैं।


एक इलेक्ट्रिक गाड़ी में रेंज बहुत ज्यादा जरूर होती है क्यूंकि यदि रेंज कम है तो इसमे लॉन्ग ट्रैवल नही किया जा सकता और बार बार चार्ज भी करना पड़ेगा।


Tata Nano Electric Car सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की रेंज देती हैं कार की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है।


Nano electric के फीचर्स की बात करे तो इशमे 7 इंच डिस्प्ले,USB चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल मिलता है।


टाटा nano भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी इस कार को 2 से ढाई लाख रुपए के आसपास बाजारो में उपलब्ध कराया जायेगा।


Related post-


cheapest-electric-car-in-india

how-gautam-adani-became-worlds-fourth

Previous Post Next Post

All State Jobs