How Gautam Adani became the world's fourth richest person while billionaires like Jeff Bezos lost tens of billions



शीर्ष-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. हाल ही में टॉप रईसों को टक्कर देते हुए भारतीय उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. लेकिन अब वे फिर चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. जबकि, बर्नार्ड अर्नाल्ट और जेफ बेजोस क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.


अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बीते दिनों टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचकर इतिहास रचा था. उन्होंने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) और अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया था. लेकिन बीते कुछ दिनों में उनकी नेटवर्थ में आई कमी के कारण वे इस स्थान से खिसक गए हैं. Forbes Real Time Billionaires List के मुताबिक, फिलहाल 140 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ अडानी (Gautam Adani Networth) चौथे स्थान पर हैं.


Related post-

https://wwlist-of-10-big-companies-owned-by-ratan

tata-owned-jaguar-is-working-on-new

Previous Post Next Post

All State Jobs