OLa new electric car ll OLA Electric Cars
![]() |
500+ KM Range के साथ उतारा जा सकता है Market में OLA की electric car,
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू होलर कंपनी Ola Electric अपने 3 मॉडल को लॉन्च कर दिया है अबकी बार ओला इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है।
ओला इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर जारी किया है।
इस टीजर में कंपनी की पहली electric car के Exterior और interior के बारे में संकेत दिए गए हैं।
इसमें एक यूनीक और मॉडर्न डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
ओला अपकमिंग कार के टू स्पोक डिजाइन में जेट स्टाइल वाले स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल दिया जा रहा हैं जिनके बीच में Ola का लोगो लगा दिख रहा है।
रियर्व्यू मिरर्स की जगह पर ओला ने कैमरा लगा दिया है जो एयरडाइनेमिक्स में काफी मदद करेगा।
ओला कार में एक बड़ी सी इंफोटेंटमेंट स्क्रीन दिख सकती है जो 12 इंच से अधिक होने का चांस है।
Related post-
✓cheapest-electric-car-in-india
✓top-10-cheapest-cars-in-india.